ऑप्शन ट्रेडिंग साइकोलॉजी

ऑप्शन ट्रेडिंग साइकोलॉजी

सारा गेम ही साइकोलॉजी का है

Table Of Content
1. डिसिप्लिन
2. रिस्क मैनेजमेंट

डिसिप्लिन

ऑप्शन ट्रेडिंग रूल

जब तक आप डिसिप्लिन मै ट्रेड नहीं करोगे तब तक मार्केट आपको पैसा नहीं देगा ।
पैसे डिसिप्लिन से ,आपके सेटअप से , विलिभ से मिलेंगे ।
डिसिप्लिन के साथ ट्रेड करो l

मार्केट आपको तब पैसा देगा जब आप डिसिप्लिन में ट्रेड करोगे । जब तक आपकी डिसिप्लिन ट्रेड नहीं ,करोगे तब तक मार्केट आपको पैसा नहीं देगा । पैसे तब बनेगा जब आप डिसिप्लिन में रहोगे आप अपने सेटअप के ऊपर काम करोगे आपका बिलीव मजबूत होगा । और आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में सफलता मिलेगी डिसिप्लिन के साथ ट्रेड करो ।

डिसिप्लिन का मतलब

डिसिप्लिन का मतलब जैसे कि आप एक कैंडल स्टिक हेमर को देखें, जब भी आप उस केन्डल स्टिक कोह दिखें तब आपको ट्रेड करना है जब आपका सेटअप बने तभी आपको डेट करना है जब आपका सेटअप नहीं बने तो आपको ट्रेड नहीं करना है । आपको चार्ट को देखना है अगर चार्ट कह रहा है कि निकालो (exit ) तो आपको तुरंत निकालना हैअगर चार्ट कह रहा है कि बने रहो तो आपको चुपचाप बने रहना है आपको अपनी ट्रेड के लिए इंतजार करना है

Wait for your trade

ऑप्शन ट्रेडिंग रूल

रिस्क मैनेजमेंट फॉलो करो ।
सारा खेल ट्रेडिंग में रिस्क रिवार्ड को संतुलन मै लाने का है ।
जो प्रॉफिट बन गया उसे पर बिलीव करना है ओवर ट्रेडिंग नहीं करना है ।
कल के पूरे प्रॉफिट को आज की लॉस में कन्वर्ट मत करो ।
आज जो प्रॉफिट हो गया उसका 70 प्रतिशत घर ले जाने का प्रयास करो

रिस्क मैनेजमेंट

आपको हमेशा रिस्क मैनेजमेंट को फॉलो करना है

बैंक बर्बाद इसलिए होते हैं कि असेट्स लायबिलिटीज का मिसमैच होता है कंपनी बर्बाद होती है की डेब्ट इक्विटी का मिसमैच होता है ट्रेड बर्बाद इसलिए होते हैं कि रिस्क रिवार्ड का मिसमैच होता है सारा खेल ट्रेडिंग में रिस्क रिवार्ड को संतुलन में लाने का है

आपको रिस्क रीवार्ड 1:2 में रखना चाहिए

High probability low risk

ट्रेड करने से पहले आपको यह देखना है कि आप एक ट्रेड में कितना रिस्क ले सकते हैं । पहले आपको प्रॉफिट नहीं देखना है पहले आपको रिस्क देखना है । जैसे कि आप 10 हजार रुपए में ट्रेड कर रहे हो तो आपको यह देखना है कि मैं इस ट्रेड में कितना रिस्क ले सकता हूं । जैसे की मै ₹1000 का रिस्क ले सकता हूं और फिर आपको रिस्क के ऊपर प्रॉफिट देखना है मतलब ₹2000 का प्रॉफिट होगा अगर आपका स्टॉपलॉस हिट हो जाता है , या आपका ₹1000 डूब गए तो आपको उसे ट्रेड में से (exit ) निकल जाना है ध्यान रखना है हमेशा अपने लॉस को जल्दी से काटना है । लॉस को लेकर बैठ नहीं रहना है

सारा गेम साइकोलॉजी का है ।

आज आपने ट्रेडिंग कि उससे अपने क्या सीखा ।
चैट को फील करना सीखो ।
रेंडम ट्रेड नहीं लेना है ।
Trend के साइड में ट्रेड करना है ।
पहले एक चीज में एक्सपर्ट बना है ।
रिस्क मैनेजमेंट करना है ।

गोल्डन रूल ।

जो बड़े लोग चाहेंगे मार्केट को करेगा ।
हमेशा मार्केट के साथ चलो ।
जब तक मार्केट ओपन नहीं है तब तक न्यूट्रल रहना है ।
हमेशा अपनी लॉस को जल्दी से काटो ।
आप लॉस को जितना जल्दी काटना सीख जाओगे उतना ही प्रॉफिटटेबल ट्रेडर बन जाओगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यह ब्लॉग खोजें

The Power Of Subscription Economy.

Nam libero tempore, cum soluta nobis est eligendi optio cumque nihil impedit quo minus id quod maxime The standard chunk of those interested.